Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्री डरे-सहमे

ByKumar Aditya

जून 8, 2025
20250608 123706 1

भागलपुर, 8 जून।भागलपुर-दुमका रेलखंड पर शनिवार को एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई। ट्रेन भागलपुर स्टेशन से दोपहर 3:05 बजे अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी। हाट पुरैनी और टिकानी स्टेशन के बीच एक पशु ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी।

पथराव के कारण ट्रेन के सी-7 कोच की 41 और 42 नंबर की सीटों की खिड़की के शीशे टूट गए। इस घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्री दहशत में आ गए। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

रेल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जांच के निर्देश दिए हैं। डीआरएम ने बताया कि पथराव की घटना टिकानी के पास हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी इसी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। उस समय सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ बच्चों की पहचान कर रेलवे ने उनके परिजनों पर कार्रवाई की थी।

रेलवे ने की अपील
एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि पटरी पर जानवर छोड़ना और ट्रेनों पर पथराव करना दंडनीय अपराध है। रेलवे लगातार लाइन किनारे के गांवों में जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि ऐसे खतरनाक कृत्यों से बचें और सुरक्षित यात्रा में सहयोग करें।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *