भागलपुर, 8 जून।बरारी थाना क्षेत्र के मधुश्री कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय जवाहर लाल मिश्रा ने कॉलोनी में चल रहे अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट के विरोध में आगामी 9 जून 2025 से अपने आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी लिखित सूचना जिला पदाधिकारी, नगर निगम और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेज दी है।
शोर और सुरक्षा का लगाया आरोप
जवाहर लाल मिश्रा का कहना है कि कॉलोनी के बीचोंबीच चल रहे ऑक्सीजन प्लांट की तेज आवाज से उन्हें रात में नींद नहीं आती और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है। इसके अलावा प्लांट से सिलेंडर रीफिलिंग कर बाहर भेजा जाना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।
बायोमेडिकल कचरे को लेकर भी चिंता
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल द्वारा बायोमेडिकल कचरे का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका है।
प्रशासन को दी गई जानकारी
जवाहर लाल मिश्रा ने बताया कि वे कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में उन्होंने आमरण अनशन का फैसला लिया है।
कॉलोनीवासियों में भी नाराज़गी
इस मुद्दे पर कॉलोनी के अन्य निवासी भी नाराज़ हैं। उनका कहना है कि रिहायशी इलाके में अस्पताल और प्लांट चलना खतरनाक है और जल्द से जल्द इसका हल निकाला जाना चाहिए।