Screenshot 2025 06 30 15 39 22 324 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। लोकतंत्र को मजबूत बनाने और हर योग्य नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामपुर खुर्द गांव में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जागरूकता व निरीक्षण अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी स्वयं मौके पर पहुंचे और बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम की महिलाओं को अपने हाथों से मतदाता गणना पत्र प्रदान किए और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. चौधरी ने कहा,

“हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। हमारी कोशिश है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और मतदाता सूची त्रुटिरहित हो।”

मौजूद रहे कई वरीय अधिकारी

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नाथनगर समेत कई अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और现场 पर ही फीडबैक प्राप्त किया।

बीएलओ को दिए स्पष्ट निर्देश

डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे

  • प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर सटीक जानकारी एकत्र करें,
  • नये मतदाताओं के नाम तत्काल जोड़ें,
  • मृत या दोहराए गए नामों को हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से करें।

महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर

कार्यक्रम के दौरान महिला मतदाताओं की भागीदारी भी देखने लायक रही। डीएम ने महिलाओं को जागरूक किया कि वे स्वयं भी आगे आकर नामांकन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अभियान से नाथनगर क्षेत्र में मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है, और एक सशक्त लोकतंत्र की ओर यह एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।