Screenshot 2025 06 30 15 45 17 883 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट के समीप जगदीशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए देशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को की गई, जब पुलिस ने एक संदिग्ध मारुति स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली।

झारखंड से ला रहा था शराब

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप गोस्वामी, ग्राम अमजोरा, थाना पोरियाहट, जिला गोड्डा (झारखंड) के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी झारखंड से देसी शराब की सप्लाई लेकर भागलपुर की ओर आ रहा था।

तलाशी के दौरान कार से 200 एमएल के 1200 पाउच देसी शराब बरामद किए गए। मौके से पुलिस ने न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि जिस मारुति स्विफ्ट कार से शराब की तस्करी की जा रही थी, उसे भी जब्त कर लिया।

पूछताछ जारी, गिरोह के नेटवर्क की तलाश

थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि शराब की डिलीवरी कहां और किन लोगों को दी जानी थी। साथ ही, इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गिरोह की पूरी श्रृंखला का खुलासा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई में पुलिस टीम रही सक्रिय

इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष अभय शंकर के साथ-साथ एस.आई. सुधीर कुमार, एस.आई. देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने संयम और सतर्कता से यह कामयाबी हासिल की।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है और आने वाले दिनों में तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में इसे अहम कदम माना जा रहा है।