
भागलपुर। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में हुए उपचुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। इस उपचुनाव में गुनेश्वर मंडल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों वहीदा प्रवीण और शाहिदा खातून को पीछे छोड़ते हुए 238 मतों से जीत दर्ज की।
गणना कार्य सदर एसडीओ कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ, जहां हर राउंड की मतगणना पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की नजरें टिकी थीं। जैसे ही गुनेश्वर मंडल की जीत की घोषणा हुई, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया गया और समर्थकों ने गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया।
जीत के बाद गुनेश्वर मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पहले मेरे बेटे जीवन मंडल वार्ड संख्या 10 के पार्षद थे, लेकिन बीएससी शिक्षक पद पर नौकरी लगने के कारण उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद मैंने उपचुनाव में नामांकन किया और जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर विजयी बनाया।”
उन्होंने आगे कहा, “अब मेरी पहली प्राथमिकता वार्ड संख्या 10 के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना है।”
गुनेश्वर मंडल की जीत से वार्ड संख्या 10 को नया प्रतिनिधि मिल गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को नई उम्मीदें भी बंधी हैं। लोगों को उम्मीद है कि अब उनके क्षेत्र में सड़क, जल-निकासी, सफाई एवं अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर ठोस पहल होगी।