images 6 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सीवान। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की। असांव थाने में पदस्थापित दारोगा मिथिलेश कुमार को टीम ने नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड से बीस हजार रुपये नकद और एक वॉशिंग मशीन की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, दारोगा ने एक मामले के निपटारे के बदले एक पक्ष से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा।

गिरफ्तारी के बाद दारोगा को निगरानी थाना पटना ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आम जनता में निगरानी की तत्परता को लेकर सकारात्मक चर्चा हो रही है।