Screenshot 2025 06 14 10 56 19 218 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर जिले के पीरपैंती भवानीपुर गंगा घाट पर रविवार सुबह एक युवक और एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों की हत्या कर शव गंगा में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

दोनों की पहचान हुई

मृतकों की पहचान कुशालपुर निवासी बंटी कुमार सिंह (22) और बाखरपुर की एक महिला के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, बंटी सियारम नामक व्यक्ति की स्कॉर्पियो गाड़ी चलाता था, जबकि मृतका सियारम के साले की पत्नी थी।

अवैध संबंध में हत्या का संदेह

ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि बंटी और महिला के बीच अवैध संबंध थे। आरोप है कि सियारम ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर दोनों की हत्या कर दी गई।

शव पर गंभीर चोट के निशान

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक का एक हाथ टूटा हुआ था और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गाड़ी मालिक और परिवार पर आरोप

मृतक बंटी के पिता ने थाने में लिखित शिकायत देकर गाड़ी मालिक सियारम, उसके बेटे और बेटी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

तीन दिन पहले से लापता था बंटी

परिजनों ने बताया कि बंटी तीन दिन पहले काम पर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। कई बार फोन करने पर भी सही जवाब नहीं मिला। तीसरे दिन उसका शव गंगा में बरामद हुआ।

पुलिस जांच जारी

डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पूरा खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और बयान के आधार पर छानबीन कर रही है।