बक्सर। बालू लदे ट्रक को ग्रामीण सड़क पर ले जाना एक चालक को उस समय महंगा पड़ गया, जब निरीक्षण पर निकले डुमरांव के एसडीएम राकेश कुमार ने उसे बीच सड़क पर रोककर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना भोजपुर-सिमरी रोड की है, जहां डीएम अंशुल अग्रवाल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एसडीएम की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया।
वीडियो में दिखा अधिकारी का रूख
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ट्रक चालक कुछ कहने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अधिकारी ने उसकी एक नहीं सुनी और थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद आम लोगों में नाराजगी है और प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
चालक की सफाई
पीड़ित ट्रक चालक शिवजी यादव ने बताया कि वह बिहटा से बालू लेकर देवरिया जा रहा था। रास्ते में ट्रक मालिक का फोन आया कि गाड़ी को नियाज़ीपुर मोड़ लो। उसी निर्देश पर वह मार्ग बदलकर वहां जा रहा था, तभी अधिकारियों ने ट्रक रोक दिया। पूछताछ के दौरान एसडीएम ने थप्पड़ मार दिया। चालक का दावा है कि वह ओवरलोड नहीं था और ग्रामीण सड़क पर ट्रक ले जाना कहीं स्पष्ट रूप से वर्जित नहीं बताया गया था।
एसडीएम की सफाई
एसडीएम राकेश कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चालक भारी वाहन लेकर ग्रामीण सड़क पर चल रहा था, जिससे सड़क को नुकसान पहुंच रहा था। पूछताछ के दौरान जब चालक ने अभद्र व्यवहार किया, तो उसे नियंत्रित करने के लिए सख्ती बरती गई।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स ने कहा कि यदि चालक से गलती हुई थी तो कानूनी तरीके से निपटा जाना चाहिए था, न कि सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाना चाहिए। लोग इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनशीलता और आम लोगों से संवाद की जरूरत को रेखांकित कर दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस वायरल वीडियो और जन आक्रोश के बाद क्या कदम उठाता है।