नई दिल्ली स्थित संसद मार्ग के आकाशवाणी भवन के सभागार में “विजनरी इंडियंस अवार्ड” समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के समाजसेवियों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रियल लाइफ हीरोज को सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित समारोह में 65 से अधिक विभूतियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लों रहीं, जिन्होंने सभी विजेताओं को अपने कर-कमलों से सम्मानित किया। समारोह में कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
भागलपुर के लिए यह गर्व का क्षण रहा, जब शहर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह को भी इस सम्मान से नवाजा गया। चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देने के साथ-साथ उन्होंने समाज में सड़क सुरक्षा, डूबने से बचाव, सर्पदंश, अग्निकांड से सुरक्षा और सीपीआर जैसी जीवन रक्षक विधियों को आम जनता तक पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
विजनरी इंडियंस अवार्ड का उद्देश्य ऐसे लोगों को मंच देना है जो अपने समर्पण, सेवा और कर्म से समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल कायम कर रहे हैं। डॉ. अजय कुमार सिंह का यह सम्मान भागलपुर ही नहीं, पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।