भागलपुर (नवगछिया)। परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में पारिवारिक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब एक छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल यादव, पिता मैनेजर यादव, को स्थानीय लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
विवाद की जड़: पैतृक जमीन का बंटवारा
जानकारी के अनुसार, अनिल यादव और उनके छोटे भाई सुनील यादव के बीच पिछले कई महीनों से पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत और पारिवारिक बैठकों के माध्यम से विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
हिंसा में बेटे को भी लगी चोट
रविवार को मामला फिर से गरमा गया और गुस्से में आकर सुनील यादव ने अनिल पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान अनिल का बेटा बीच-बचाव करने पहुंचा तो वह भी घायल हो गया। डॉक्टरों के अनुसार अनिल के सिर में गहरी चोटें हैं और उन्हें खून चढ़ाने की जरूरत है, जबकि उनके बेटे की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
थाने में केस दर्ज, आरोपी फरार
घटना के बाद अनिल यादव ने परबत्ता थाना में अपने भाई सुनील यादव के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का निधन हो चुका है और वे तीन भाई हैं, लेकिन सुनील हर बार बंटवारे में अड़चन डालता रहा। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।
गांव में तनाव का माहौल
घटना से पूरे गांव में तनाव व्याप्त है। लोग रिश्तों की इस टूटन और घरेलू विवाद की भयावह परिणति को लेकर हैरान हैं। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह घटना न सिर्फ रिश्तों की गिरावट का उदाहरण है, बल्कि कानून-व्यवस्था के सामने भी चुनौती है कि दोषी को समय रहते इंसाफ के कटघरे तक पहुंचाया जाए।