
भागलपुर। सावन की सोमवारी के मौके पर बूढ़ानाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क से बूढ़ानाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
सिटी एसपी के नेतृत्व में जोगसर थाना का निरीक्षण किया गया और मौके पर मौजूद जोगसर थानाध्यक्ष व ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि सावन की प्रत्येक सोमवारी को भारी संख्या में श्रद्धालु बूढ़ानाथ मंदिर में जलार्पण के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
बूढ़ानाथ मंदिर के आस-पास के इलाकों में बैरिकेडिंग, दिशा संकेतक, और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ श्रद्धालुओं को सुरक्षा भी मिले।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि व्यवस्था में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो और श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से अपनी धार्मिक आस्था का निर्वहन कर सकें।