
पूर्णिया। शहर में फर्जी पुलिस बनकर ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है। दो शातिर ठगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर सहरसा के अनाज कारोबारी दिनेश गुप्ता से 10 लाख 5 हजार रुपये ठग लिए। यह घटना मंगलवार दोपहर बस स्टैंड और आरएन साह चौक के बीच हुई।
पीड़ित कारोबारी 55 वर्षीय दिनेश गुप्ता, सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने पूर्णिया टाउन थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
दिनेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 45 टन गेहूं की बिक्री की थी, जिससे उन्हें 10 लाख 5 हजार रुपये नकद मिले थे। वे रुपये एक बैग में रखकर टोटो से पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
इसी दौरान दो युवक टोटो को रुकवाकर खुद को पुलिस वाला बताने लगे। उन्होंने कारोबारी से बैग की तलाशी लेने की बात कही और मौका देखकर रुपयों से भरा बैग लेकर मरंगा की ओर भाग निकले।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और ठगों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना के बाद व्यापारियों और आम यात्रियों में चिंता और भय का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अजनबियों की बातों में न आएं और पुलिस पहचान पत्र की पुष्टि अवश्य करें।