WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251103 171145075 scaled

बेगूसराय (बिहार):गोरखपुर से भाजपा सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय पहुंचे, जहाँ उन्होंने दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उनके आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभा स्थल पर भारी भीड़ जुटी और लोग मंच के करीब पहुंचने के लिए नारेबाजी करते नजर आए।


फिल्मी अंदाज़ में किया जनता को संबोधित

रवि किशन ने अपने चिर-परिचित भोजपुरी और फिल्मी अंदाज़ में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भाजपा की लहर चल रही है और इस बार बेगूसराय सहित पूरे राज्य में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है।
भीड़ के जोश को देखकर उन्होंने माइक पर भोजपुरी गीत की कुछ पंक्तियाँ भी गाईं, जिससे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।


“बेगूसराय में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है” – रवि किशन

सभा के बाद मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने कहा,
“बेगूसराय में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है। इस बार बिहार में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी और राम राज्य की गति को आगे बढ़ाएगी।”


बिहार में औद्योगिक विकास की नई दिशा

रवि किशन ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में औद्योगिक क्रांति का नया दौर शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि माँ जानकी के साथ मखाना प्रोसेसिंग प्लांट और नई फैक्ट्रियाँ लगाई जाएंगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बनाने की दिशा में भी काम होगा, ताकि “सिलिकॉन वैली में काम करने वाले युवा लौटकर यहाँ के बच्चों को एआई में प्रशिक्षित कर सकें।”


धमकी पर बोले – ‘हमरा के का धमकी देवा हो!’

सभा के दौरान रवि किशन ने अपनी ठेठ शैली में कहा,
“हमरा के का धमकी देवा हो! हम लोग तो अपना सर्वस्व देश को दे चुके हैं।” उन्होंने बिहार के लोगों की आत्मीयता की सराहना करते हुए कहा कि “बिहार आकर बहुत अच्छा लगा। यहाँ के लोगों का स्नेह और जोश मुझे प्रेरणा देता है।”


बेगूसराय की सियासत में बढ़ी गर्मी

रवि किशन की रैली में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं के जोश से भाजपा खेमे में नया उत्साह देखा जा रहा है। उनके आगमन से बेगूसराय की सियासत में नई ऊर्जा और हलचल आ गई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें