WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251004 WA0012

भागलपुर, 4 अक्टूबर 2025: विजयदशमी के अवसर पर भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित सीटीएस मैदान में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदयकांत समेत कई आला अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रामलीला पार्टी ने मंच पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के पात्रों का अभिनय करते हुए रावण वध का ऐतिहासिक दृश्य प्रस्तुत किया। इसके बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रावण दहन कर कार्यक्रम का समापन किया।

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, “त्योहार हमें भाईचारा, संयम और सौहार्द बनाए रखने की सीख देते हैं। आपसी सहयोग से ही समाज विकसित और प्रगतिशील बन सकता है।” वहीं एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि पर्व-त्योहार के दौरान कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी से सब कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने विसर्जन को भी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने की अपील की।

नाथनगर सीटीएस मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। आसपास के करीब 40 गांवों से लोग रावण दहन देखने पहुंचे। साथ ही, भागलपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में भी रावण दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें