भागलपुर, 4 अक्टूबर 2025: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के बरारी पुल घाट पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गंगा देवी नाम की महिला अपने दो मासूम बच्चियों के साथ गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीवन जागृति सोसाइटी की टीम ने साहसिक प्रयास कर महिला और दोनों बच्चों की जान बचाई। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसके पति द्वारा दो बेटियां होने की वजह से लगातार गाली-गलौज और प्रताड़ना की जाती थी। इससे तंग आकर वह अपनी दोनों बेटियों के साथ आत्महत्या के लिए गंगा में उतर गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही जीवन जागृति सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के सदस्यों मृत्युंजय और ऋषु को तत्काल बरारी पुल घाट भेजा। टीम की तत्परता और साहस के कारण गंगा देवी और दोनों बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉ. अजय कुमार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ और जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष ने कहा, “हमारी टीम की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला और बच्चों की जान बचाई जा सकी। ऐसे मामलों में समाज की सजगता और टीम वर्क अत्यंत जरूरी है।”
स्थानीय लोग और प्रशासन इस घटना से स्तब्ध हैं और महिला और बच्चों के उपचार की निगरानी कर रहे हैं।