Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘क्वीन भाभी जी’ गिरफ्तार: तीन राज्यों में फैले ड्रग्स तस्करी नेटवर्क की सरगना पकड़ी गई, करोड़ों की संपत्ति जब्त

ByLuv Kush

मई 31, 2025
IMG 4573

मधुबनी, बिहार | 31 मई 2025

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पटना की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात ड्रग्स तस्कर राधा देवी उर्फ ‘क्वीन भाभी जी’ को गिरफ्तार कर लिया है। राधा देवी मधुबनी नगर थाना क्षेत्र से पकड़ी गई, जो बिहार, झारखंड, कोलकाता और उत्तर प्रदेश तक फैले ड्रग्स नेटवर्क की मुख्य संचालिका थी।

NCB को 2021 से थी तलाश

एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि राधा देवी मधुबनी में मौजूद है। इसके बाद NCB के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने मधुबनी टाउन थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे धर-दबोचा। राधा देवी के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग सहित कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। पटना की एक अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था।

ड्रग्स तस्करी से अर्जित की करोड़ों की अवैध संपत्ति

एनसीबी की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि राधा देवी और उसके पति गुड्डू कुमार ने ड्रग्स तस्करी के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। NCB ने अब तक उनकी करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। गुड्डू कुमार पहले ही एनसीबी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

‘भाभी जी’ के नाम से कुख्यात

माफिया जगत में ‘क्वीन भाभी जी’ के नाम से मशहूर राधा देवी ने हेरोइन सहित कई सूखे नशीले पदार्थों की तस्करी का जाल बुना था। वह बिहार से लेकर यूपी बॉर्डर तक सक्रिय थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसका नेटवर्क संगठित और गुप्त रूप से कई शहरों में फैला हुआ था।

अब NCB करेगी पूरे नेटवर्क की जांच

एनसीबी अब राधा देवी के पूरे नेटवर्क और उसके जरिए अर्जित की गई संपत्तियों की गहन जांच कर रही है। इस मामले में अन्य सहयोगियों और संदिग्धों की तलाश भी तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस नेटवर्क के और भी सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *