रोहतास, बिहार | 31 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने गईं एक बुजुर्ग महिला की मौत की दुखद खबर सामने आई है। घटना रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की है, जहां तेंदूनी टोला, जोगी वीर निवासी केसरी देवी (पत्नी – लाली सिंह) की शुक्रवार को सभा के बाद तबीयत बिगड़ने के कारण मृत्यु हो गई।
बीमार होने के बावजूद सभा में जाने की थी जिद
परिजनों के अनुसार, केसरी देवी की तबीयत पहले से ही खराब थी, लेकिन उन्होंने किसी की न मानते हुए प्रधानमंत्री की सभा में जाने की जिद की। गांव के अन्य लोगों के साथ वे बिक्रमगंज के दुर्गा डीह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं।
सभा के दौरान क्षेत्र में भारी भीड़ और उमस भरी गर्मी थी, जिससे उनकी तबीयत सभा के बाद और बिगड़ गई। स्थिति बिगड़ते ही उन्हें धनगाई स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पास लेकर गई थीं सभा में शामिल होने
मृतका के पुत्र ने बताया कि उनकी मां को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयोजकों की ओर से पास जारी किया गया था। परिवार ने उन्हें मना किया था, लेकिन वे नहीं मानीं।
शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पुलिस ने केसरी देवी के शव को सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।