Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहत: मायागंज अस्पताल में भर्ती दो संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

ByKumar Aditya

मई 31, 2025
20250531 105922

भागलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मायागंज से राहत भरी खबर सामने आई है। अररिया और मधेपुरा के दो संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों मरीजों को सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों ने सावधानी बरतते हुए उन्हें संभावित कोरोना संक्रमण के आधार पर आइसोलेशन वार्ड (फैसिलिटेटेड वार्ड) में भर्ती किया था। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों मरीजों को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों मरीज अब सामान्य चिकित्सा सुविधा के अंतर्गत इलाजरत हैं और किसी प्रकार की घबराने की बात नहीं है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *