Screenshot 2025 06 04 16 16 13 723 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 4 जून।नाथनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ललन सिंह ने की। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अंचलाधिकारी (CO) को अंगवस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

विभिन्न विभागों के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से अपनी राय और सुझाव साझा किए, जिससे बैठक को सार्थक और प्रभावी बनाया जा सका।

समिति को स्थायी कार्यालय की सौगात

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने प्रखंड कार्यालय के लिए समिति को स्थायी कार्यालय आवंटित किए जाने की मांग रखी, जिसे BDO मैडम ने तत्काल स्वीकार कर लिया। इस उपलब्धि पर मनीष कुमार सिंह ने उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “अब समिति की बैठकों और जनहित के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता व सुविधा सुनिश्चित होगी।”

उपस्थित रहे कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि

बैठक में उपाध्यक्ष मनीष कुमार यादव, मनीष कुमार सिंह, गिरीश चौधरी, वीरेंद्र जी, संजय कुमार मेहता, ती गुंजन कुमारी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर जनसेवा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

भविष्य की योजनाओं पर बनी सहमति

बैठक में निर्णय लिया गया कि नाथनगर प्रखंड के जनकल्याण और विकास कार्यों को तेजी से गति दी जाएगी। समिति ने भविष्य में भी इसी तत्परता से जनहित के मुद्दों पर बैठकें कर योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने का संकल्प लिया।