
भागलपुर, 4 जून।भागलपुर के मौजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरलाही इलाके में बुधवार दोपहर आग लग गई। इस घटना में तीन लोग झुलस गए, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में जारी है। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया भयावह मंजर
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि घटना के वक्त वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। अचानक एक कमरे से आग की तेज लपटें उठती देखी गईं। शोर मचाते ही आसपास के लोग जुटे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक कई घरों का घरेलू सामान और दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं।
झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज
अग्निशमन विभाग के जवान मुकेश कुमार ने बताया कि आग में गोलू कुमार, छोटी कुमारी, सोहा शाह और अरुणा देवी गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को तुरंत मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
खाना बनाने के दौरान लगी आग
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक या तेल गिरने से आग फैलना बताया जा रहा है। घटना वार्ड नंबर 41 निवासी शंकर दास के मकान में घटी।
पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, 112 गश्ती टीम और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।