Screenshot 2025 06 04 16 18 58 919 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 4 जून।सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले महादलित परिवारों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग आंदोलन में शामिल हुए और अपनी बुनियादी जरूरतों को लेकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।

रविदास टोला में सड़क व बुनियादी सुविधाओं का अभाव

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रामानंद पासवान ने बताया कि गनगनिया पंचायत के रविदास टोला को अब तक मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया है, जिससे महादलित परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण और पेयजल सुविधा से भी कई परिवार अब तक वंचित हैं।

भूमिहीनों को जमीन मिलने के बावजूद नहीं हुआ पुनर्वास

रामानंद पासवान ने कहा कि भूमिहीन महादलित परिवारों को भूमि आवंटन के बावजूद अभी तक पुनर्वास नहीं कराया गया है। इसके चलते लोग वर्षों से असुविधाओं में जीने को मजबूर हैं।

अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन

धरना-प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) संजीव कुमार और अंचलाधिकारी (CO) रवि कुमार को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने ज्ञापन की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

सैकड़ों महादलित परिवारों की रही भागीदारी

धरने में सामाजिक न्याय आंदोलन के सदस्य और सैकड़ों महादलित परिवारों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान सामाजिक न्याय आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।