20250620 211908
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 20 जून 2025।आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिले में तैयारियों की गति तेज कर दी गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, एसपी नवगछिया प्रेरणा कुमारी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह समेत सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।


डिस्पैच सेंटर और डाटा अद्यतन पर ज़ोर

IMG 20250620 WA0110

बैठक में चुनाव से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि:

  • चुनावकर्मियों, पुलिसकर्मियों व एक्स-सर्विसमैन का डाटा अद्यतन किया जाए।
  • कहलगांव अनुमंडल के लिए डिस्पैच सेंटर का चयन शीघ्र करें।
  • नवगछिया, नाथनगर, जगदीशपुर एवं सुल्तानगंज के लिए डिस्पैच सेंटर पहले से चिन्हित हैं।

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विधानसभा चुनाव में पारा मिलिट्री फोर्स की अधिक आवश्यकता को देखते हुए वाहनों की उपलब्धता का आकलन कर सूची तैयार करें।


IMG 20250620 WA0112

विधि-व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता की सख्ती से निगरानी

  • सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अपने अनुमंडल के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करने को कहा गया।
  • चेक पोस्ट और मोबाइल चेक पोस्ट के लिए SIT का गठन किया जाएगा।
  • लंबित वारंट, BNS की धारा 126, 129, 135 के तहत बॉन्ड डाउन की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया।
  • कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध CCA-3 और CCA-12 के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव थानों से मंगाए जाएंगे।
  • सांप्रदायिक, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार से जुड़े मामलों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शस्त्र लाइसेंस, शराब, और सुरक्षा तैयारियाँ

  • शस्त्र अनुज्ञप्तियों का सत्यापन, शस्त्र दुकानों की जांच और लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा।
  • जप्त शराब का विनष्टीकरण शीघ्र करवा लिया जाएगा।
  • हथियारों की उपलब्ध गोलियों की जांच भी की जाएगी।

बूथ मैपिंग, हेलिपैड और सुरक्षाबलों की तैनाती की तैयारी

  • सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
  • फ्लाइंग स्क्वायड और स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया जा रहा है।
  • क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की मैपिंग के साथ पिछले 10 वर्षों के घटनाक्रम को दर्ज किया जाएगा।
  • हेलीपैड का निर्माण विधानसभा वार किया जाएगा।
  • मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग और विस्फोटकों की पहचान के लिए विशेष टीमों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।

मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष ध्यान

  • 18-19 वर्ष के सभी योग्य मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाएगा।
  • मृतकों के नामों को विलोपित किया जाएगा।
  • संभावित प्रत्याशियों के नाम सूची से न हटें, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
  • बीएलओ की रिक्त पदों की भरती और BLO एप पर 100% अपलोडिंग को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

स्वीप प्लान और समन्वय की अपील

  • प्रत्येक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपनी विधानसभा के लिए स्वीप प्लान तैयार करने का निर्देश मिला।
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने सभी अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर ही रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने की बात कही।
  • नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमारी ने कहा कि सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और प्रशासन-पुलिस के बीच बेहतर तालमेल रहेगा।