Election Commission 1 2 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 26 जून।बिहार में वर्ष 2025 के अंत तक संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम बुधवार की शाम पटना पहुंची। टीम के इस दौरे का उद्देश्य राज्य में चुनावी तैयारियों की जमीनी समीक्षा करना है।

तीन दिनों तक चलेंगी बैठकें

निर्वाचन आयोग की टीम अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न प्रमंडलीय मुख्यालयों में जाकर तैयारियों की समीक्षा बैठकें करेगी।

  • गुरुवार को पटना में आयोजित होने वाली पहली बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, तथा सभी जिलों के डीएम एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी भाग लेंगे।
  • शुक्रवार को राज्य को चार भागों में बांटकर अलग-अलग केंद्रों पर प्रशिक्षण बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें संबंधित जिलों के प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, निर्वाचन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शामिल होंगे।

जमीनी स्तर पर तैयारियों का होगा मूल्यांकन

इस दौरे के दौरान आयोग की टीम बूथ स्तर की तैयारियों, मतदाता सूची, सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, और मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का भी प्रत्यक्ष निरीक्षण करेगी। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता और चुनावी खर्च पर निगरानी की तैयारियों को भी परखा जाएगा।

बिहार चुनाव की रणभेरी जल्द

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बिहार में अगस्त या सितंबर तक चुनाव की घोषणा हो सकती है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की यह समीक्षा यात्रा आगामी निर्णायक प्रक्रिया का प्रारंभिक संकेत मानी जा रही है।