
पटना, 25 जून।बिहार की सियासी हलचल के बीच निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राज्य के आठ राजनीतिक दलों को नए सिरे से चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं। इन दलों को बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की पात्रता के साथ चिन्ह प्रदान किए गए हैं।
प्रमुख दलों को मिले ये चुनाव चिह्न
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) – गैस सिलेंडर
(पार्टी अध्यक्ष: सांसद उपेंद्र कुशवाहा) - जनसुराज – स्कूल बैग
(संस्थापक: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर) - विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) – नाविक और पाल सहित नाव
(अध्यक्ष: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी)
पांच अन्य दलों को भी मिले प्रतीक
शेष पांच राजनीतिक दलों को नवीन चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं:
- भारतीय सार्थक पार्टी – कैंची
- लोहिया जनता दल – बाल्टी
- जन सहमति पार्टी – लेडीज पर्स
- भारतीय जनता समाजसेवी पार्टी – बांसुरी
- राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी – अंगूठी (रिंग)
कई दलों को दोबारा मिला पूर्व का चिह्न
उल्लेखनीय है कि रालोमो, जनसुराज और वीआईपी को पहले भी यही चुनाव चिह्न प्रदान किए गए थे, जिसे आयोग ने इस बार पुनः मान्यता देते हुए बरकरार रखा है। शेष दलों को नए चुनाव चिह्न पहली बार आवंटित किए गए हैं।
243 सीटों पर लड़ सकेंगे चुनाव
इन सभी आठ राजनीतिक दलों को अब राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का अधिकार प्राप्त है। इससे आगामी विधानसभा चुनाव में इन दलों की सक्रिय और स्वतंत्र भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी।