WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251103 170427673 scaled

सहरसा :बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सहरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में एनडीए की सरकार दोबारा बनती है तो मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का विस्तार किया जाएगा।


महिलाओं को RJD और कांग्रेस से सतर्क रहने की सलाह

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की महिलाएं और बेटियां RJD और कांग्रेस से सावधान रहें, क्योंकि ये दल महिलाओं के सशक्तिकरण की योजनाओं को रोकना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “RJD हो या कांग्रेस, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। NDA की पहचान विकास से है और RJD-कांग्रेस की पहचान विनाश से है।”


जीविका दीदी अभियान की देशभर में चर्चा

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के जीविका दीदी अभियान की देशभर में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा, “नारी सशक्तिकरण के हमारे अभियान को बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से बड़ी ताकत मिली है। इस योजना के तहत लगभग 1.40 करोड़ बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं।”


“जंगलराज वालों ने बिहार को बरसों पीछे धकेला” – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि RJD और कांग्रेस की बदले की राजनीति के कारण बिहार के लोगों को दशकों तक परेशानी झेलनी पड़ी।
उन्होंने कहा, “एक समय था जब कोसी-मिथिलांचल के लोगों को 300 किलोमीटर का सफर तय कर इस पार से उस पार जाना पड़ता था। आज वही सफर 30 किलोमीटर से भी कम रह गया है — यह NDA सरकार की विकास यात्रा का नतीजा है।”


‘जंगलराज की डिक्शनरी’ पर तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा,
“RJD और कांग्रेस को विकास की भाषा समझ नहीं आती। इनकी डिक्शनरी में बस ‘कट्टा’, ‘क्रूरता’, ‘कटुता’, ‘कुशासन’ और ‘करप्शन’ जैसे ही शब्द भरे हैं। उन्होंने जंगलराज की पाठशाला में बस यही सीखा है।”


महिलाओं के लिए NDA का वादा

पीएम मोदी ने वादा किया कि NDA सरकार बनने पर महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं का और विस्तार और सशक्तीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर बिहार की हर बहन-बेटी को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें