WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251103 165910318 scaled

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, सियासत का तापमान बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को शिवहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि 14 नवंबर को होने वाली मतगणना के दिन बिहार से राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की पार्टियों का “पूरी तरह सफाया” हो जाएगा।


“NDA एकजुट, महागठबंधन बिखरा हुआ” – अमित शाह

शाह ने कहा, “महागठबंधन के पास न तो कोई नेता है और न ही कोई स्पष्ट नीति। उन्हें यह तक नहीं पता कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ रहा है। वहीं, NDA की पांचों पार्टियां पांडवों की तरह एकजुट होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर मजबूती से लड़ रही हैं।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है


सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन की घोषणा

शाह ने सीतामढ़ी मंदिर पुनर्विकास परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी।
उन्होंने कहा, “जिस दिन सीता माता मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा, उसी दिन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इससे अयोध्या और सीतामढ़ी दोनों तीर्थ स्थलों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।”


राहुल गांधी पर हमला – “छठी मैया का अपमान किया”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ पर्व का अपमान किया है।
शाह ने कहा, “राहुल गांधी ने छठी मैया का अपमान किया है। जब भी उन्होंने मोदी जी का अपमान किया है, जनता ने उन्हें हराकर जवाब दिया है। इस बार जनता छठी मैया के अपमान का भी जवाब देगी।”


“बिहार को NDA सरकार से मिला बड़ा लाभ”

शाह ने कहा कि UPA सरकार के 10 वर्षों में बिहार को केवल 2.8 लाख करोड़ रुपये मिले थे, जबकि मोदी सरकार के 10 वर्षों में यह राशि बढ़कर 18.7 लाख करोड़ रुपये हो गई।
उन्होंने आगे कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली वार्षिक सहायता राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये की जाएगी।

साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा।


बिहार चुनाव की तारीखें

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।


GridArt 20251103 165910318 scaled

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें