Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

30 मई को बिहार आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात

ByKumar Aditya

मई 15, 2025
Narendra Modi pm jpg

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य को विकास की कई सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, साथ ही कई बड़ी आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी उनके हाथों से होगा।

बिक्रमगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राज्य प्रशासन और भाजपा संगठन सक्रिय है।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में निम्नलिखित परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे:

  • पटना-सासाराम फोर लेन सड़क
  • वाराणसी-रांची सिक्स लेन एक्सप्रेसवे
  • बिहटा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना
  • नवीनगर में थर्मल पावर प्लांट

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी योजनाएं बिहार की कनेक्टिविटी, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे को एक नई दिशा देंगी।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर होगा स्वागत

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार आगमन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री और भारत की सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकियों का सफाया कर देश का सम्मान बढ़ाया है। बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश है।”

“बिहार के अधूरे सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता”

मीडिया के सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, विकास की ही बात करते हैं। उनका स्पष्ट संदेश है कि डबल इंजन की सरकार की प्राथमिकता बिहार के अधूरे सपनों को साकार करना है।”


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *