images 13 1
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

जबलपुर/इंदौर। भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर इंदौर पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद की गई है।

कोर्ट ने बयान को बताया ‘गटर की भाषा’

इससे पहले दिन में उच्च न्यायालय की पीठ ने मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई थी। न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की पीठ ने कहा कि मंत्री की भाषा “गटर की भाषा” है और ऐसी टिप्पणी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इंदौर पुलिस को शाम छह बजे से पहले प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

“सेना देश का सबसे ईमानदार और अनुशासित संस्थान”

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “भारतीय सशस्त्र बल शायद इस देश का अंतिम संस्थान है जो अब भी ईमानदारी, अनुशासन, बलिदान, निस्वार्थ सेवा, चरित्र, सम्मान और साहस का प्रतिनिधित्व करता है।”

ऑपरेशन सिंदूर में थीं शामिल कर्नल सोफिया

उल्लेखनीय है कि कर्नल सोफिया कुरैशी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के रुख को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखने वाली सैन्य टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भारत का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत किया था। इसी संदर्भ में मंत्री विजय शाह की विवादास्पद टिप्पणी सामने आई थी।