20250515 143734
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। डॉ. केके सिन्हा के निधन के बाद रिक्त चल रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएलएनएमसीएच) के प्राचार्य पद पर बुधवार को नियुक्ति कर दी गई। बिहार स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. रेणु कुमारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. हेमशंकर शर्मा को कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

मायागंज अस्पताल में भी बदलाव

डॉ. हेमशंकर शर्मा अब तक मायागंज अस्पताल के अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। उनके स्थान पर डॉ. अविलेश कुमार को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ. अविलेश इससे पहले अस्पताल के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।

शुक्रवार को लेंगे कार्यभार

नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने जानकारी दी कि वे शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे कॉलेज में प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। वहीं, डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि वे सुबह 10 बजे अस्पताल के अधीक्षक पद पर योगदान देंगे।

मेडिसिन विभाग की नई जिम्मेदारी

डॉ. अविलेश कुमार के अनुसार, अब मेडिसिन विभाग की जिम्मेदारी डॉ. राजकमल चौधरी को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि “अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी।”