पटना (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत आज राजधानी पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और फिर वहां से BJP कार्यालय तक भव्य रोड शो किया। रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग PM के स्वागत में सड़कों पर उमड़ पड़े।
रोड शो में NDA कार्यकर्ताओं का जोश, तिरंगा और पार्टी झंडे के साथ दिखा उत्साह
PM मोदी के रोड शो में सिर्फ BJP ही नहीं, बल्कि NDA के अन्य घटक दलों—जैसे कि JDU, LJP (रा), HAM और RLSP—के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा और पार्टी के झंडे लेकर पूरे जोश में सड़कों पर खड़े दिखाई दिए। कई स्थानों पर PM मोदी पर फूलों की वर्षा की गई और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
BJP कार्यालय में होगी अहम रणनीतिक बैठक
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सीधे BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां वे बिहार के सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, एमएलसी और पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में PM मोदी कार्यकर्ताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बताएंगे और जनता के बीच जाने का संकल्प दिलाएंगे।
चुनावी तैयारी का आगाज
बताया जा रहा है कि बैठक में जनसंघर्ष से जनसंपर्क तक की योजना, बूथ स्तर की तैयारी, और NDA में तालमेल जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। PM मोदी बिहार में NDA की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और एकजुटता का संदेश देने आए हैं।