पूर्णिया (बिहार): पूर्णिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए चोरी या गुम हुए 37 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई, और सभी ने पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की इस पहल की जमकर सराहना की।
एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लौटाए गए मोबाइल
इस अभियान के तहत पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपने कार्यालय में मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मोबाइल धारक उपस्थित रहे, जो अपने-अपने मोबाइल से जुड़े कागजात और एफआईआर की कॉपी लेकर पहुंचे थे।
मोबाइल लौटाने से पहले की गई पूरी जांच
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मोबाइल लौटाने से पहले सभी कागजातों की कड़ी जांच की गई। उसके बाद ही सही व्यक्ति को उनका मोबाइल सौंपा गया, जिससे किसी भी तरह की गलत पहचान या धोखाधड़ी की संभावना न रहे।
लोगों ने जताई खुशी, पुलिस का किया धन्यवाद
मोबाइल वापस पाने वाले अमित कुमार मिश्रा और अमृता कुमारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका गुम हुआ मोबाइल दोबारा मिल जाएगा। दोनों ने कहा कि “ऑपरेशन मुस्कान ने वाकई हमारे चेहरे पर मुस्कान ला दी है। हम पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं।”
चोरी रोकने में मिलेगी मदद
एसपी ने यह भी बताया कि लौटाए गए 37 मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियानों से न केवल लोगों को उनका खोया सामान वापस मिलता है, बल्कि चोरों के मनोबल पर भी असर पड़ता है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं में कमी आने की संभावना है।