
पटना। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बुधवार को दो अलग-अलग छापेमारी में तीन सरकारी कर्मचारियों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) सुधीरकांत शर्मा को ₹7,600 और उनके कार्यालय के लेखापाल सुभाष कुमार को ₹7,000 की घूस लेते पकड़ा गया। इन दोनों पर एक शिक्षक के वेतन निर्धारण के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।
शिवहर में क्लर्क 70 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई में शिवहर जिला भू-अर्जन कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शिवहर कलेक्ट्रिएट से गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत की थी कि अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की राशि भुगतान के लिए उनसे रिश्वत मांगी गई थी।
8 लाख की घूस मांगने की भी शिकायत
इससे पहले शिवहर में ही पप्पू कुमार तिवारी नामक व्यक्ति ने निगरानी को शिकायत दी थी कि अधिग्रहित जमीन के मुआवजे के लिए लगभग ₹8 लाख घूस मांगी जा रही थी। निगरानी विभाग इस मामले की भी जांच में जुटी हुई है।