
बिहारशरीफ। शहर में एक नर्सिंग छात्रा की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तेजधार हसुली से गला रेतकर छात्रा की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर नाले में फेंक दिया गया। बुधवार सुबह सोहसराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के पास यह शव बरामद हुआ।
कथित प्रेमी के कमरे में हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा की हत्या बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला स्थित उसके कथित प्रेमी के किराये के कमरे में की गई। मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हसुली भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।