
पटना। राजधानी पटना के एक नेत्रहीन बालिका विद्यालय में एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप विद्यालय में कार्यरत एक लिपिक पर है। परिजनों की शिकायत पर अगमकुआं थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा 2018 से छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब गर्मी की छुट्टियों के बाद छात्रा ने विद्यालय लौटने से इनकार कर दिया। जब परिजनों ने कारण जानने का प्रयास किया तो बच्ची की बहन ने बताया कि स्कूल में कार्यरत एक कर्मी उसके साथ गलत व्यवहार करता था।
इसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूरी बात जानने की कोशिश की और फिर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और विद्यालय प्रशासन से भी आवश्यक जानकारी ली जा रही है। परिजनों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि यदि और कोई पहलू छिपा हो तो वह सामने आ सके।
पटना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ की जाएगी।