Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज कृषि भवन में शारदीय खरिक महोत्सव एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

ByKumar Aditya

जून 1, 2025
Screenshot 2025 06 01 21 45 25 253 com.whatsapp edit

भागलपुर, 1 जून 2025:सुल्तानगंज प्रखंड के कृषि भवन प्रांगण में रविवार को प्रखंड स्तरीय शारदीय खरिक कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को खरिक फसलों के उच्च उत्पादन तथा वैज्ञानिक पद्धतियों की जानकारी देने हेतु विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंजली कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से उन्हें पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण और मार्गदर्शन

इस प्रशिक्षण सत्र में सबौर कृषि विश्वविद्यालय से आए वैज्ञानिक डॉ. सुशांत सक्सेना और डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने किसानों को खरिक फसल की वैज्ञानिक खेती, उन्नत बीज, उर्वरक उपयोग और सिंचाई व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी दी।

उपस्थित रहे कई पदाधिकारी और किसान

इस अवसर पर बीटीएम राजीव लोचन, सहायक तकनीकी प्रबंधक आनंद कुमार, कृषि समन्वयक अनुपम, नाथनगर बीओ जयशंकर प्रसाद सिंह, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता राम पुकार राम, लेखापाल मो. तबरेज, किसान सलाहकार सुधाकर सिन्हा, मनीष कुमार, किसान मुक्ति कुमार, डॉ. विवेकानंद एवं कारेलाल मंडल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

किसानों को मिला लाभ

कार्यक्रम में सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं शहर क्षेत्रों से आए किसानों को खरिक फसल के अधिक उत्पादन और रोग नियंत्रण से संबंधित आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया गया। कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित किया कि वे वैज्ञानिक विधियों का अपनाकर खेती में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें।


यह कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में तकनीकी सशक्तिकरण एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि और सतत कृषि विकास को बढ़ावा देना है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *