भागलपुर, 1 जून 2025:कहलगांव अनुमंडल के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर पंचायत के टिकुलियाचक गांव में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूजा देवी (35 वर्ष) और रानी कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है, जो आपस में चाची-भतीजी थीं।
आंधी और बारिश के बीच हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए पूजा देवी और रानी कुमारी गांव के एक नीम के पेड़ के नीचे जा खड़ी हुईं। इसी दौरान अचानक ठनका गिरा, जिसकी चपेट में दोनों आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गांव में शोक की लहर
घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन बदहवासी की हालत में मौके पर पहुंचे। गांव में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा राहत सहायता राशि दिए जाने की मांग की है।
प्रशासनिक पहल की आवश्यकता
अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा और राहत सहायता जल्द उपलब्ध कराई जाए।
गौरतलब है कि बिहार में ठनका गिरने की घटनाएं मानसून या प्री-मानसून काल में आम हो गई हैं, जो ग्रामीण इलाकों में जान-माल की बड़ी क्षति पहुंचा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस संबंध में आमजन को अधिक जागरूक किए जाने की आवश्यकता है।