Screenshot 2025 05 28 08 38 45 328 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 28 मई 2025: देवघर से भागलपुर लाई जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने सनहोला मोड़ पर गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की है।

गश्ती के दौरान पकड़ा गया तस्कर

टाउन थाना क्षेत्र की गश्ती पुलिस ने सनहोला चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को रोका। जांच के दौरान वाहन से 10 कार्टन में कुल 612 बोतल (216 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई। पूछताछ में वाहन के मालिक और चालक की पहचान मनोज कुमार अग्रवाल (पिता- दामोदर अग्रवाल, निवासी- देवघर, थाना टाउन थाना) के रूप में हुई।

आरोपी ने तस्करी की बात कबूली

प्राथमिक पूछताछ में मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह पहली बार शराब की तस्करी कर रहा था। हालांकि पुलिस का मानना है कि पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच आवश्यक है।

प्राथमिकी दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।