Screenshot 2025 05 28 08 22 20 632 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 28 मई 2025: भागलपुर जिले में पारिवारिक रिश्तों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले को लेकर पति रामचंद्र तूरी ने जोगसर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

रामचंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी बिना देवी का छोटा साहेबगंज निवासी टिंकू चौधरी के साथ पिछले कुछ वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। पहले भी इस मामले को लेकर विवाद हुआ था, जिसे मोहल्लेवालों की मध्यस्थता से शांत कराया गया था। पत्नी ने तब दोबारा संपर्क न करने का वादा किया था, लेकिन वह अक्सर टिंकू से छुपकर मिलती थी।

परिजनों का यह भी आरोप है कि टिंकू चौधरी रामचंद्र की गैरमौजूदगी में घर आता था। जब इसका विरोध किया गया, तो उसने धमकी तक दी। रामचंद्र और उसके परिजनों के अनुसार, बिना देवी चार बच्चों की मां हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बच्चों ने भी बताया कि उनकी मां टिंकू के साथ चली गई हैं।

थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा

मामले की जानकारी मिलने पर जोगसर थाना परिसर में भारी भीड़ जुट गई और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद संजय सिंह मौके पर पहुंचे और रामचंद्र के परिवार को समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस जांच में जुटी

फरार महिला की तलाश और पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जोगसर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।