IMG 20250701 WA0117
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह, छात्रों को साइकिल और दुकानदारों को छाता वितरित

भागलपुर, 1 जुलाई 2025: रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के लिए वर्ष 2025-26 के नए कार्यकारिणी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को तिलकामांझी के निकट स्थित एक स्थानीय होटल में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नए अध्यक्ष के रूप में अनुपम कुमार, सचिव के रूप में शशिकला ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष के रूप में कमल मोहन ठाकुर ने शपथ ली।

निदेशक मंडल और अन्य पदाधिकारी

नए निदेशक मंडल में नमिता सहाय, अरविंद तिवारी, नितेश, और राजेश वर्मा को शामिल किया गया। वहीं, डॉ. संजय शर्मा को नए कार्यकाल के लिए उपाध्यक्ष चुना गया है।

विशिष्ट अतिथि योगेश गंभीर की उपस्थिति

समारोह में रांची से पधारे वरिष्ठ रोटेरियन योगेश गंभीर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और सामाजिक सेवा में क्लब की भूमिका की सराहना की।

रक्तदान शिविर और सेवा कार्यक्रम

इस अवसर पर सुबह 11 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। यह शिविर क्लब के सेवा संकल्प का प्रतीक रहा।
शाम को हुए सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम में छात्रों को नि:शुल्क साइकिल और छोटे दुकानदारों को बड़े छाते वितरित किए गए।


रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर का यह आयोजन समाजसेवा और नेतृत्व विकास की दिशा में एक सशक्त पहल रहा। नए पदाधिकारियों से जन अपेक्षा है कि वे आने वाले वर्ष में क्लब की गतिविधियों को और अधिक ऊंचाई पर ले जाएंगे।