
भागलपुर, 01 जुलाई 2025।निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना और भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार भागलपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों — 152-बिहपुर, 153-गोपालपुर, 154-पीरपैंती (अ.जा.), 155-कहलगांव, 156-भागलपुर, 157-सुलतानगंज एवं 158-नाथनगर — के मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की प्रारूप सूची का प्रकाशन 30 जून 2025 को कर दिया गया है।
यह सूची जिले के सभी नामित स्थलों पर आम नागरिकों के निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारूप सूची पर आमजन 30 जून से 06 जुलाई 2025 तक अपने दावे, आपत्तियां एवं सुझाव दे सकते हैं। इसके लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) के कार्यालयों के साथ-साथ जिला निर्वाचन कार्यालय, भागलपुर में आवेदन किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मतदान केंद्र की जानकारी अवश्य जांचें और यदि कोई त्रुटि अथवा सुझाव हो तो निर्धारित तिथि के भीतर संबंधित कार्यालयों में आवेदन करें।