Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के स्कूलों में अब एक कमरे मे दो कक्षाएं नहीं चलेंगी

ByKumar Aditya

अगस्त 25, 2024
Bihar school students

बिहार के स्कूलों में अब एक कमरे मे दो कक्षाएं नहीं चलेंगी। इतना ही नहीं जिन स्कूलों में छात्रों के अनुपात में कम कमरे हैं, वहां कमरों का निर्माण होगा। साथ-साथ स्कूल की आधारभूत संरचनाओं का विकास भी किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में शौचालय, पेयजल, चहारदीवारी समेत अन्य सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। यह निर्णय शनिवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई बैठक में लिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले के जिन स्कूलों में आधारभूत संरचना विकसित की जानी है, उसकी सूची स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भेजी है। इस पर डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने स्तर से सत्यापन करते हुए रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह स्कूली बच्चों के लिए बेहतर होगा। बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए शिक्षा विभाग यह कोशिश कर रहा है।