सिवान, 8 जून 2025।शराब कारोबार से जुड़े एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में नौतन थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान और एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार को सिवान एसपी अमितेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ नौतन थाने में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 51 तथा 223 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामला?
1 जून को एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दो लोगों के बीच बातचीत के दौरान नौतन थानाध्यक्ष और एएलटीएफ प्रभारी को 10-10 हजार रुपये देने और वाहन को थाना क्षेत्र पार कराने की बातचीत सामने आई।
ऑडियो में मोबाइल नंबर भी दिख रहा था और यह भी कहा जा रहा था कि “आगे हम रहेंगे और गाड़ी में थानाध्यक्ष व एएलटीएफ प्रभारी होंगे।”
एसपी ने गठित की थी जांच टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिवान एसपी ने मैरवा एसडीपीओ गौरी कुमारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने दोनों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
निजी चालक से चलवायी जा रही थी थाने की गाड़ी
जांच में यह भी सामने आया कि थाने की सरकारी गाड़ी को निजी चालक से चलवाया जा रहा था, जो वरीय पदाधिकारी के सख्त आदेशों का उल्लंघन है। इसे भी गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की गई।
एसपी ने क्या कहा?
एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि “कानून व्यवस्था और निषेध कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”