पटना, 8 जून 2025।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राज्य सरकार और एनडीए गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और अफसरशाही हावी है।
लालू प्रसाद ने लिखा, “बिहार में जनता की कोई सुध नहीं ली जा रही है। अपराध, महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार ने बिहार ही नहीं, पूरे देश को परेशान कर रखा है। काम के नाम पर दिखावा हो रहा है और जनता के मुद्दे हाशिए पर हैं।”
उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की एनडीए सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा किया। लालू यादव ने कहा कि “20 वर्षों से सत्ता में बैठी एनडीए सरकार बिहार का बंटाधार कर रही है। जब तक यह सरकार सत्ता में रहेगी, तब तक बिहार और बिहारवासियों का कल्याण नहीं हो सकता।”
राजनीतिक हलकों में हलचल
लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में नई हलचल मच गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपना रहा है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बयान आने वाले चुनावी माहौल में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी जंग को और तेज करेगा।