भागलपुर।लंबे इंतजार के बाद गुरुवार से मायागंज स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एमआरआई और सीटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू कर दी गई। पहले दिन जहां चार मरीजों की सीटी स्कैन और दो मरीजों की एमआरआई जांच की गई। इससे अब न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी सहित गंभीर रोगों के मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब जांच के लिए मायागंज अस्पताल या निजी सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिली है।
बेहद आधुनिक मशीनें उपलब्ध
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी सह उपाधीक्षक डॉ. महेश कुमार ने जानकारी दी कि
- सीटी स्कैन मशीन 128 स्लाइस की है।
- एमआरआई मशीन 3.0 टेस्ला की है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
डॉ. महेश कुमार ने कहा कि इस तरह की उन्नत मशीन न सिर्फ किसी सरकारी अस्पताल में बल्कि पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल के किसी भी निजी अस्पताल या जांच केंद्र में भी नहीं है।
जांच का समय और दर
- जांच का समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
- दरें: सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) के तहत निर्धारित दर पर जांच की सुविधा।
अभी दोनों जांच सेंटरों पर कागज पर जांच दरें चस्पा की गई हैं, जल्द ही यहां बाकायदा दर का बोर्ड भी लगाया जाएगा।
फायदा मरीजों को
मायागंज अस्पताल में लंबे समय से एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें बंद पड़ी थीं। ऐसे में मरीजों को निजी सेंटरों पर भारी-भरकम दरों पर जांच करवानी पड़ रही थी। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जांच शुरू होने से अब मरीजों को सस्ती और त्वरित जांच की सुविधा मिल सकेगी।