भागलपुर।गुरुवार को पूरे दिन आसमान पूरी तरह साफ रहा और सूरज की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। तेज धूप और उमस के चलते लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा। धूप के साथ बढ़ी आर्द्रता ने उमस को भी बढ़ा दिया, जिससे लोगों के पसीने छूटते रहे।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले तीन-चार दिन तक भागलपुर सहित आसपास के इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान में लगातार इजाफा होगा।
बीते 24 घंटे का तापमान
- अधिकतम तापमान: 35.1 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री कम)
- न्यूनतम तापमान: 25.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 0.2 डिग्री कम)
9 जून तक गर्मी-उमस का असर
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार से लेकर नौ जून तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। दिन के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान लोगों को तेज गर्मी और उमस झेलनी पड़ेगी।
सलाह:
मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचने और अधिक से अधिक पानी व तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है