भागलपुर।नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई पार्षदों और स्थानीय लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई थीं। इन मुद्दों को लेकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने सरकार तक मामला पहुंचाया। उनकी पहल के बाद अब बिहार विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति आठ से दस जून के बीच भागलपुर का दौरा कर नगर क्षेत्र की समस्याओं और विभागीय कामकाज का अध्ययन करेगी।
विधायक अजीत शर्मा ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि यह समिति नगर क्षेत्र से जुड़े सभी विभागों के कामकाज की गहन समीक्षा करेगी। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं और समस्याओं पर भी चर्चा करेगी।
उन्होंने कहा कि समिति के दौरे से भागलपुर के विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है और नगर की कई लंबित समस्याओं का समाधान निकल सकता है।