Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मां गई सब्जी लाने, बेटे ने उठा लिया खौफनाक कदम

ByKumar Aditya

जून 8, 2025
Screenshot 2025 06 08 09 55 00 666 com.whatsapp edit

भागलपुर। मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर अहमद अली लेन में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। 18 वर्षीय अंश उर्फ तनिष्क कुमार ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि नीट परीक्षा में मनचाहा अंक न आने की आशंका से वह बीते कई दिनों से तनाव में था।

घर में अकेला था, लौटने पर दरवाजा बंद मिला

घटना के समय अंश घर में अकेला था। उसकी मां और चाचा सब्जी लेने बाजार गए थे। जब दोनों वापस लौटे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो किसी तरह दरवाजा तोड़कर देखा गया। भीतर अंश फंदे से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देख मां बदहवास हो गईं और मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

नीट परीक्षा दी थी, 16 नंबर से कटऑफ से पीछे रहने का डर

पड़ोसियों के मुताबिक अंश पढ़ाई में होशियार था। उसने नीट की परीक्षा दी थी और आंसर की देखने के बाद से ही परेशान चल रहा था। उसे लगा कि वह 16 नंबर से एम्स में एडमिशन पाने से चूक जाएगा। इसी बात को लेकर वह अंदर ही अंदर टूट रहा था और गुमसुम रहने लगा था।

पिता रेलवे में कार्यरत, पोस्टिंग जमालपुर में

अंश के पिता अमित रंजन रेलवे में कार्यरत हैं और फिलहाल उनकी पोस्टिंग जमालपुर में है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही जांच, इलाके में मातम

घटना की सूचना पर मोजाहिदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

मानसिक दबाव बना घातक

इस घटना ने एक बार फिर पढ़ाई और करियर को लेकर किशोरों में बढ़ते तनाव और मानसिक दबाव को उजागर कर दिया है। मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों ने घटना पर गहरा दुख जताया है और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की भावनाओं का ध्यान रखें और पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक स्थिति पर भी नजर बनाए रखें।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *