Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का किया निरीक्षण, तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश

ByKumar Aditya

जून 8, 2025
IMG 20250608 WA0018

पटना। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गर्दनीबाग स्थित निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 10 मंजिला भवन का जायजा लिया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

फ्लैट के सभी हिस्सों का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री 9वें फ्लोर पर बने फ्लैट में पहुंचे और वहां किचन, स्टोर रूम, ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम और बेडरूम का बारीकी से अवलोकन किया। इसके बाद वे भवन की छत पर गए और पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने परिसर को साफ-सुथरा और हरियाली से भरपूर रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि छत पर सौर ऊर्जा प्लेट लगाई जाएं, जिससे परिसर की बिजली जरूरतों को स्वच्छ ऊर्जा से पूरा किया जा सके।

निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 10 मंजिला इस भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि अधिकारियों को आधुनिक और बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि फ्लैट के सामने प्रस्तावित पार्क के निर्माण के बाद इस क्षेत्र की सुंदरता और भी बढ़ जाएगी।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *