
पटना / सहरसा / सीतामढ़ी, 11 जुलाई 2025:राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार के सख्त रुख के तहत निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। पीरो में एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि सहरसा व सीतामढ़ी में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) के पूर्व कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के ठिकानों पर ईओयू ने छापेमारी की।
पीरो में 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार हुआ राजस्व कर्मचारी
भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल अंतर्गत नोनार हल्का के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को निगरानी विभाग की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वह एक जमीन के दाखिल-खारिज और परिमार्जन के एवज में 58 हजार रुपये की मांग कर रहा था। निगरानी टीम ने शिकायत मिलने पर जाल बिछाया और पीरो गांधी चौक स्थित किराये के मकान से गिरफ्तारी की। आरोपी को निगरानी कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
सहरसा में पूर्व कार्यपालक अभियंता के ठिकाने पर ईओयू का छापा
बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) में संविदा पर कार्यरत रहे कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार को बुधवार को ही पद से हटाया गया था। अगले दिन ईओयू की टीम गुरुवार सुबह उनके सहरसा स्थित किराये के मकान पर पहुंची। स्थानीय लोगों के अनुसार अभियंता कई दिनों से उस मकान में नहीं रह रहे थे। टीम ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच की।
सीतामढ़ी में पैतृक घर पर भी छापेमारी, ताला तोड़कर तलाशी
सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव स्थित अभियंता प्रमोद कुमार के पैतृक घर पर भी ईओयू की टीम पहुंची। जब टीम घर पर पहुंची, तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। दोपहर करीब 2 बजे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ताला तोड़ा गया और घर की तलाशी ली गई। करीब एक घंटे चली छानबीन में कोई संदिग्ध दस्तावेज, नकदी या संपत्ति से जुड़े कागजात नहीं मिले। ग्रामीणों के मुताबिक, यह मकान अभियंता के बड़े भाई रामबाबू बैठा के हिस्से में आता है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश
बिहार में निगरानी और ईओयू की कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिला है कि सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार और एजेंसियों की कार्रवाई अब तेज हो चुकी है। न केवल घूस लेते पकड़े जा रहे हैं, बल्कि पद से हटाए गए अधिकारियों के खिलाफ संपत्ति और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।