
भागलपुर, 23 मई 2025 – गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया और सैकड़ों ड्रोन नष्ट किए गए।”
“मोदी का सीना 56 इंच का” – गोपाल मंडल
विधायक ने कहा, “मोदी जी का सीना 56 इंच का है। पहले लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब उनके कामों ने देशवासियों का दिल जीत लिया है। पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई गई, वह अब भारत के सामने कमजोर पड़ चुका है।”
कांग्रेस पर जमकर हमला, राहुल गांधी पर भी निशाना
गोपाल मंडल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले सैनिकों के सिर काटे जाते थे और सरकार चुप रहती थी। लेकिन अब जवाबी कार्रवाई होती है।” उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “उन्हें समझ की कमी है, जो मोदी से इस्तीफा मांगते हैं। मोदी ने वह कर दिखाया है जो दुनिया देख रही है।”
शहीद संतोष को दी श्रद्धांजलि
गोपाल मंडल ने हाल ही में शहीद हुए संतोष कुमार को गोपालपुर विधानसभा का गौरव बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि “उनकी शहादत पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।”